लाडली बहना योजना चालू रहेगी या बंद होगी? सीएम मोहन यादव ने बताया सरकार का प्लान..

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22दिसंबर। मध्यप्रदेश की नई सरकार ने लाडली बहना योजना पर अपना रुख साफ कर दिया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना को मध्यप्रदेश में बंद नहीं किया जाएगा। मंगलवार को छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने इस योजना को लेकर खुलकर बात की। मोहन यादव ने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा- “मध्यप्रदेश में किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।” मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों से मेरा भाई-बहन का नाता है।

मोहन यादव के सीएम बनने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी। अब सीएम ने इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। सीएम ने साफ कर दिया है कि किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। सागर प्रशासन ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत अपात्रों द्वारा लाभ लेने के संबंध में एक लेटर जारी किया था। जिसके बाद इस योजना के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे थे।

भाई-बहन का नाता है
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ भाई-बहन का नाता है। इस नाते आप सभी के बीच लगातार आता रहूंगा। आप सभी से बात कर आपकी समस्याओं का निराकरण करूंगा। जो छोटे, नवीन और पिछड़े जिले हैं, उनकी क्षेत्रानुसार स्थानीय कठिनाइयां है। इन कठिनाइयों को मौके पर जाकर समझना और समाधान करना जरूरी है। जिला बनने के बाद जिले की स्थानीय परेशानियों को दूर कर उसका विकास करना राज्य शासन का दायित्व है।

Comments are closed.