समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 7जून। सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह की खबर वायरल होती है कि भारतीय करेंसी पर छपी तस्वीर बदली जा सकती है. नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाई जा सकती है. ये खबर कैसे फैलती है. और इसमें कितनी सच्चाई होती है, ये खुद आरबीआई ने बताया है. आरबीआई (RBI) ने प्रस्ताव को लेकर भी बयान दिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि बैंक नोटों पर महात्मा गांधी के चित्र को बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी खबरें आई हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चित्र को बदला जा सकता है. ये भी कहा जा रहा है कि तस्वीर को अन्य लोगों के साथ बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. बैंक ने बयान में कहा कि रिजर्व बैंक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. और बैंक इस तरह का कोई भी कदम उठाने नहीं जा रहा है।’’
There is no such proposal by the Reserve Bank of India to make any changes in the existing currency and bank notes: RBI on reports suggesting that it is considering changes to the existing currency, and bank notes by replacing Mahatma Gandhi's face with that of others pic.twitter.com/DtPL2a8WeS
— ANI (@ANI) June 6, 2022
पिछले दिनों कुछ खबरों में बताया गया था कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम सहित अन्य प्रमुख भारतीयों के चित्रों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया पर इस तरह बातें होती हैं। अब इन बातों और अफवाहों का आरबीआई ने खंडन किया है।
Comments are closed.