दिल्ली में Odd-Even लागू होगा या नहीं? सुप्रीम के अगले आदेश के बाद ही लिया जाएगा फैसला- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8नवंबर। दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने Odd Even Scheme लागू करने का ऐलान किया था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की शुक्रवार 10 नवबंर को होने वाली सुनवाई के बाद ही दिल्ली सरकार इस पर फैसला लेगी. इस सुनवाई में दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट के ऑड-ईवन पर पूछे गए सभी सवालों का जवाब देना होगा.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार 6 नवंबर को घोषणा की थी कि दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड ईवन योजना लागू की जाएगी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए थे.
केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन लागू करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए थे. जस्टिस संजय किशन कौल ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि आप पहले भी ऑड- ईवन सिस्टम ला चुके हैं, क्या तब यह सफल हुआ था. कोर्ट ने कहा था कि उनको यह ऑप्टिक लगता है. अदालत ने कहा उनको लगता है कि 2022 के गाड़ियों पर कलर कोड के आदेश को राज्यों में लागू नहीं किया गया. कोर्ट ने राज्य सरकार से इस पर जवाब मांगा है. इस मामले पर अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को ऐलान किया था कि वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने की कवायद के तौर पर शहर में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि क्या पिछली बार ऑड-ईवन लागू करने से कोई फायदा हुआ था.
Comments are closed.