क्या सोना पाकर बदलेगी पाकिस्तान की किस्मत, या अफ्रीका की तरह बन जाएगा इंटरनेशनल झूमाझटकी का ग्राउंड?
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 जनवरी। पाकिस्तान, जो हाल के वर्षों में कर्ज़ और राजनीतिक अस्थिरता के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहा है, अब एक नई उम्मीद के साथ सोने की खोज में है। पाकिस्तान में सोने की खनन क्षमता पर जब चर्चा होती है, तो अक्सर इसकी तुलना अफ्रीका के उन देशों से की जाती है, जहाँ सोने की खदानें हैं, लेकिन बावजूद इसके, वे देश अपनी गरीबी और संघर्ष से बाहर नहीं निकल पाए। अब सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान की सोने की खनन क्षमता उसकी आर्थिक किस्मत को बदलने में सहायक हो सकती है या यह भी अफ्रीका की तरह एक ‘इंटरनेशनल झूमाझटकी’ का हिस्सा बनकर रह जाएगा?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.