मंत्रोच्चार के साथ ही आज सुबह 6.25 बजे खुले केदारनाथ धाम के कपाट, यहां देखें वीडियो

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6मई। भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खोल दिए गए हैं। मंत्रोच्चार और घड़ी-घंटे की गूंज के साथ बाबा केदार के पट खोले गए। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। मंदिर की दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है और साथ ही लाइटिंग से भव्य सजावट की गई है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर का कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी के साथ केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना की।

इसके बाद अब आठ मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर से तिलों के तेल की कलश यात्रा आज आदि शंकराचार्य की गद्दी के साथ पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बदरी मंदिर और सात मई को वहां से भगवान के प्रतिनिधि उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेरजी की डोली के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।

Comments are closed.