समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग-एनसीडब्ल्यू ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को परामर्श जारी कर उन्हें निर्देश दिया है कि वे सभी कोचिंग और शैक्षणिक संस्थाओं की छात्राओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठायें। परामर्श में उनसे कहा गया है कि वे कार्य स्थलों पर महिलाओं के यौन शोषण से सम्बन्धित अधिनियम 2013 को कड़ाई से लागू करें। आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए एनसीडब्लू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे सम्बन्धित अधिकारियों को इस अधिनियम के बारे में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दे ताकि लोगों को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो।
Comments are closed.