समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 मार्च। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में निर्वाचन आयोग से कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी के नेता एच. एस. अहीर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा गया है कि उन्होंने इस सिलसिले में निर्वाचन-आयुक्त को पत्र लिखा है।
यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय महिला आयोग उन दोनों नेताओं के अभद्र आचरण से स्तब्ध है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में भद्दी और अपमानजनक टिप्पणियां की। महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि इस तरह का व्यवहार असहनीय है और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है। अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।
इस बीच, विवाद खड़ा होने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने स्पष्टीकरण जारी करके कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों तक बहुत से लोगों की पहुंच है। उन्होंने उक्त सोशल मीडिया पोस्ट हटा देने की जानकारी दी, जिसको लेकर विवाद है।
Comments are closed.