समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले 8 वर्षों में सरकार ने महिला सशक्तिकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के कारण हमारी करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का जीवन आसान हो गया है और वे देश की प्रगति में बहुत योगदान दे रही हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ; “बीते 8 वर्षों में नारी शक्ति के सशक्तिकरण में सरकार ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। महिलाओं के नेतृत्व में विकास को शुरू से ही प्राथमिकता दी गई है। इसी का परिणाम है कि हमारी करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का जीवन आसान हुआ है और वे देश के उत्थान में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं।”
बीते 8 वर्षों में नारी शक्ति के सशक्तिकरण में सरकार ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। महिलाओं के नेतृत्व में विकास को शुरू से ही प्राथमिकता दी गई है। इसी का परिणाम है कि हमारी करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का जीवन आसान हुआ है और वे देश के उत्थान में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं। pic.twitter.com/zFc1wEAH3v
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2022
‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के सिद्धांत से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में कई फायदे मिल रहे हैं: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सुधार, निष्पादन और परिवर्तन ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ (सुधार, निष्पादन और परिवर्तन) के सिद्धांत से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में कई फायदे मिल रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि ये लाभ विशेष रूप से भारत के युवाओं को लाभ प्रदान कर रहे हैं और धन सृजनकर्ता बनने की उनकी आकांक्षाओं को पंख दे रहे हैं।
MyGov द्वारा एक थ्रेड ट्वीट के उत्तर में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है ;
“‘रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म’ के सिद्धांत से संचालित, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में कई लाभ हुए हैं। ये लाभ विशेष रूप से भारत के युवाओं को लाभान्वित करते हैं और धन सृजनकर्ता बनने की उनकी आकांक्षाओं को पंख देते हैं। #8YearsOfEODB
Powered by the principle of ‘Reform, Perform and Transform’, there have been many gains in ‘Ease of Doing Business.’ These gains particularly benefit the youth of India and give wings to their aspirations of becoming wealth creators. #8YearsOfEODB https://t.co/c4EC2h1Ete
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2022
Comments are closed.