समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 21 अगस्त। गत वर्षों की भांति ही रक्षाबंधन के पावन पर्व के आगमन पर देहरादून के दून विहार, धोरण वार्ड, कैनाल रोड, जाखन व आर्यनगर की बहनों द्वारा मसूरी विधानसभा से विधायक तथा राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को जाखन स्थित हिमालयन गार्डन परिसर में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मसूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम को विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए विगत वर्षों की परंपरा के विपरीत विकेंद्रित तौर पर वार्डवार रक्षाबंधन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रक्षाबंधन के वार्ड वार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत राजेंद्र नगर वार्ड से की गयी थी.. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसके उपरांत कलाकारों द्वारा गढ़वाली एवं कुमाऊनी आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपस्थित महिलाओं ने काबीना मंत्री गणेश जोशी की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री द्वारा महिलाओं को उपहार भेंट किए गए । मुख्य अतिथि भाजपा संगठन प्रदेश महामंत्री अजय कुमार ने काबीना मंत्री व कार्यक्रम संचालकों का उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर करने हेतु आभार प्रकट किया।
कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारत माता व मेरी बहनों की जय के नारे के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए उपस्थित जनता को आगामी रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा कार्यक्रम संचालकों को बधाई दी। उन्होंने उपस्थित जनमानस को प्रणाम करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से ही मैं 3 बार विधायक बन पाया हूं और आशा करता हूं आगे भी आपका आशीर्वाद मुझको ऐसे ही प्राप्त होता रहेगा। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप चिंता मत करिए,जब तक आपका यह भाई आपके साथ है, आपको कोई समस्या नहीं हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं मुस्लिम बहनें भी भारी संख्या में मुझे रक्षा सूत्र बांधने पहुंची है और ये इस बात का प्रमाण है कि मेरी बहनें मुझे कितना प्रेम करती है।प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आदरणीय मोदी जी ने कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के अभिशाप से मुक्त किया है।
Comments are closed.