समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,18 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सक्रिय साझेदारी के साथ सर्व महिला बाइक अभियान 2023 “यशस्विनी” के ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ सोनीपत में आगमन की घोषणा करते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है।
50 राइडर्स/को-राइडर्स की बेहद प्रभावशाली टीम की यह असाधारण यात्रा 3 अक्टूबर 2023 को श्रीनगर से आरंभ हुई और 15 अक्टूबर 2023 को 0200 बजे ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ सोनीपत पहुंची। इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ओलंपियन बबीता फोगाट की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही, जिन्होंने इस टीम का भव्य स्वागत किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर महेंद्र कुमार, डीआईजीपी, रेंज सोनीपत, और कोमल सिंह, डीआईजीपी, जीसी, सीआरपीएफ सोनीपत की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ सोनीपत ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के जरिए इस जीवंत वातावरण की शोभा और अधिक बढ़ा दिया। उनकी प्रस्तुति में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की थीम को रचनात्मक रूप से अपनाया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के महिला पाइप बैंड के लुभावने प्रदर्शन ने परिसर में रहने वाले परिवारों के साथ-साथ महिला बाइकर्स का भी मन मोह लिया।
सम्मानित मुख्य अतिथि बबीता फोगाट ने एक सशक्त संदेश साझा करते हुए कहा, “भारतीय महिलाएं अनेक क्षेत्रों में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करती हैं और इस बाइक रैली ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए द्वार खोल दिए हैं।” उन्होंने देश में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों पर जोर दिया।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, सीआरपीएफ के सहयोग से, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की मशाल को रोशन करना जारी रखे हुए है और सीआरपीएफ महिला बाइक अभियान “यशस्विनी” के साथ “नारी शक्ति” की अदम्य भावना का जश्न मना रहा है।
Comments are closed.