वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने देशभर के पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग को लेकर भेजे 3 पत्र

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13मई। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने देशभर के पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग को लेकर 3 पत्र महामहिम राष्ट्रपति जी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल जी को भेजे हैं।
बीएमएस से संबद्ध भारत के वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनूप चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में मीडियाकर्मियों को कोरोना सेनानियों के रूप में मान्यता देने और एक करोड़ रुपये के जीवन बीमा के साथ-साथ कोरोना टेस्ट के लिए विशेष शिविर उपलब्ध कराने की मांग की है।
अनूप चौधरी ने पत्र में उल्लेख किया है कि कोरोना की महामारी के इस दौर में कामकाजी पत्रकारों से जुड़ी गंभीर समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान खींचना चाहेगी। हाल ही में मुंबई (महाराष्ट्र) में 53 पत्रकारों   कोरोना   पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वे धरातल पर काम कर रहे सभी पत्रकारों को कोरोना सेनानी घोषित करें और उन्हें 1 करोड़ रुपये का बीमा प्रदान करें और अन्य कोरोना सेनानियों को दिए जा रहे सभी लाभों के साथ- साथ अलग कोरोना परीक्षण शिविर प्रदान करें, ताकि त्वरित परीक्षण किया जा सके। कोरोना योद्धा  पत्रकारों को सुरक्षा किट प्रदान की जाये और कोरोना संक्रमित पत्रकारों को अलग वार्ड उपलब्ध करें। उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि वे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के एलजी को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दें।

Comments are closed.