समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 5 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देशवासियों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे धरती की रक्षा और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए स्थायी और ठोस प्रयास करें।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पर्यावरण को बेहतर और हरित बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहे लोगों की भी सराहना की और कहा कि उनका योगदान अमूल्य है।
प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, आइए हम अपनी धरती की रक्षा करने और हमारे समक्ष आने वाली चुनौतियों पर नियंत्रण पाने की दिशा में अपने प्रयासों को और सुदृढ़ बनाएं। हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए भी जमीनी स्तर पर कार्यरत सभी लोगों की मैं सराहना करता हूं।”
This #WorldEnvironmentDay, let’s deepen our efforts towards protecting our planet and overcoming the challenges we face. I also compliment all those working at the grassroots to make our environment greener and better. pic.twitter.com/E7mWAFZ73V
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2025
प्रधानमंत्री का यह संदेश उस समय आया है जब पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान जैसी गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों से जूझ रही है।
नागरिकों से भागीदारी की अपील
प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारों या संस्थाओं का दायित्व नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस अवसर को आत्मचिंतन और संकल्प का दिन बताया, जिससे प्रेरणा लेकर प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण हितैषी जीवनशैली अपनाए।
हालिया पहल: ‘एक पेड़ मां के नाम’
यह संदेश ऐसे समय आया है जब भारत सरकार की हालिया पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को देशभर में बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोग अपनी माताओं के सम्मान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संदेश पर्यावरणीय चेतना को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एक और प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि स्थायी विकास, हरित भविष्य और धरती की रक्षा तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग इस मुहिम में सहभागी बने।
Comments are closed.