वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम 2024: विकसित भारत के लक्ष्य की ओर एक सफल कदम

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली,17 दिसंबर।  वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम (WHEF) 2024 का आयोजन अत्यंत सफल रहा, जिसने वैश्विक नेताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों और विचारकों को एक मंच पर लाकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चर्चा, रणनीति निर्माण और क्रियान्वयन पर जोर दिया। इस आयोजन ने आर्थिक और औद्योगिक विकास की दिशा में नई संभावनाओं के द्वार खोले।

WHEF 2024 के नतीजों में उल्लेखनीय मीडिया कवरेज शामिल रही, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों के जरिए 60 मिलियन से अधिक लोगों तक इसकी पहुंच हुई।

प्रमुख वक्ता:
इस मंच पर कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने विचार साझा किए। इनमें एनएसई इंडिया के सीईओ आशीष चौहान, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन कामथ केवी, अमित कल्याणी और प्रख्यात उद्योगपति मोहनदास पाई शामिल रहे।

समानांतर सत्र:
WHEF 2024 के दौरान विभिन्न विषयों पर समानांतर सत्र आयोजित किए गए, जिनमें उद्योग 4.0, नवीकरणीय ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), एग्रीटेक, कौशल विकास, ई-कॉमर्स, पूंजी बाजार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, फार्मा, सेमीकंडक्टर निर्माण, रक्षा और एयरोस्पेस तथा पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। इन सत्रों ने उद्योग विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों के बीच विचारों के आदान-प्रदान और सहयोग के अवसरों को बढ़ावा दिया।

WHEF लॉन्चपैड:
स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से WHEF 2024 में ‘लॉन्चपैड’ नामक नई पहल की शुरुआत की गई। इस मंच पर 10 चयनित स्टार्टअप्स को निवेशकों के सामने अपने नवाचारों को प्रस्तुत करने का अवसर मिला। यह पहल स्टार्टअप्स के विकास और उनके नवाचारों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

WHEF का मिशन ‘संपदा का सृजन और वितरण’ है, जिसके तहत यह उद्यमिता और संपदा निर्माताओं को प्रोत्साहन देता है। इसका उद्देश्य सरकार, उद्योग, नियामक, निवेशक, शिक्षा जगत और नागरिक समाज के सभी प्रमुख घटकों को एकजुट करके एक समृद्ध और समतामूलक समाज का निर्माण करना है।

WHEF 2024 में 1200 से अधिक वैश्विक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और इस मंच ने नेटवर्किंग और सहयोग के व्यापक अवसर प्रदान किए। इस आयोजन ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार किया है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.