मुश्किल में पड़े योग गुरू रामदेव बाबा, आईएमए ने भेजा 1000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26मई। एलोपैथिक दवाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद योग गुरू रामदेव बाबा पर मुश्किलें गहराती जा रही है। यह विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा। बता दें कि इस मामलें को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने उन्हें 1000 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा है। आईएमए ने कहा है कि रामदेव अपने बयान को वापस लेने के बारे में अगले 15 दिनों के भीतर एक वोडियो जारी करें और लिखित में खेद जताएं. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे 1000 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले रामदेव में कोरोना के इलाज में एलोपैथिक दवाओं को लेकर कहा था कि देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं बल्कि एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना के मरीजों की मौत हो गई। इसको लेकर आईएमए ने कड़ी आपत्ति जताई थी जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रामदेव को पत्र लिखकर बयान वापस लेने कहा था जिसके बाद रामदेव ने माफी मांगी थी सोमवार को उनके इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से 25 सवाल पूछकर जवाब मांगे है।

Comments are closed.