राजस्थान में बोले योगी आदित्यनाथ,राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा.. भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी की जड़ केवल कांग्रेस है..

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16नवंबर। राजस्थान पीपल्दा विधानसभा के इटावा में गुरुवार (16 नवंबर) को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी की चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा. देश भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी की जड़ केवल कांग्रेस है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने सालों तक देश पर शासन किया है, लेकिन बदले में समस्याएं दीं. कांग्रेस को राजस्थान में वर्षों तक शासन करने का अवसर मिला. अगर आप वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी के पांच साल के शासन की तुलना अशोक के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि बीजेपी सरकार काम कर रही थी, जबकि कांग्रेस विकास में बाधा की भूमिका निभा रही थी.’

Comments are closed.