योगी सरकार ने भी ओमिक्रॉन के खतरें को देखते हुए राज्य में लगाया नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 24दिसंबर। देश में कोविड और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकारें भी एक्शन मोड में आ गई है। एमपी के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने भी राज्य में शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यूपी की योगी सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए यह आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक पूरे प्रदेश में 25 दिसंबर से कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाएगा। हर दिन रात के 11 बजे से सुबह 05:00 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों को ही समारोह में शामिल होने की अनुमति होगी। इसके अलावा कार्यक्रम की सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देना अनिवार्य होगा।
UP Govt: Night curfew to be put in place from December 25 from 11 pm-5am . Not more than 200 people allowed in weddings pic.twitter.com/bHs8Ih7urW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 24, 2021
Comments are closed.