योगी सरकार ने किया ऐलान, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में प्रारंभ हो शिक्षण कार्य

समग्र समाचार सेवा
लखनउ, 5फरवरी।

देश में कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों में बीते महीनों से ज्यादा समय से स्कूल बंद पड़े है लेकिन अब धीरे-धीरे कई राज्यों में स्कुल-कॉलेज कोरोना नियमों के पालन के साथ खोले जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी राज्य में सभी क्लास के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है।

योगी सरकार की तरफ से जारी नए आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल खोले जाएंगे. वहीं, 10 फरवरी से छठी से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था. इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी में स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शैक्षिक कार्य प्रारम्भ करने के लिये कार्यवाही की जाये. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में और इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में कक्षा संचालन की कार्यवाही शुरू की जाए।

Comments are closed.