समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 22जून। उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण के मामले सामने आने के बाद कार्रवाई लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण मामले पर सख्त रुख दिखाया है. उन्होंने पूरी घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे तह में जाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इसके साथ ही सीएम ने दोषियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर एनएसए के तहत कार्रवाई का भी आदेश दिया है. सीएम ने निर्देश दिया है कि आरोपियों की संपत्ति जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाए।
धर्मांतरण ‘जेहाद’ पर ‘योगी स्ट्राइक’ कैसे?
ATS का एक्शन
NSA के तहत कार्रवाई
साइबर टीम डिटेल खंगालेगी
यूपी पुलिस रैकेट का पता लगाएगी
NSA के तहत कार्रवाई के दिए आदेश
यूपी धर्मांतरण केस में दोनों आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए. सोमवार को यूपी एटीएस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इस रैकेट के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए NSA के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. उमर और जहांगीर 1 हफ्ते की ATS रिमांड पर भेजे गए. धर्मांतरण केस में दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.