योगी सरकार हुई सख्त- राज्य में अफवाह फैलाने और “ब्लैकमार्केटिंग” वालों पर लगेगा एनएसए , मरीजों को बेड न मिला तो DM और CMO पर भी होगी कार्रवाई

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 25अप्रैल। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही कुछ लोगों ने कालाधन बनाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेस में दवाओं की “ब्लैकमार्केटिंग” होने लगी है। तरह तरह के अफवाह भी सोशल मीडिया पर फैला जा रहे है जिससे जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब योगी सरकार इसके लिए सख्त रूख अपना लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और “अफवाहें” फैलाने वाले व ‘माहौल खराब’ करने वाले लोगों की संपत्ति को जब्त करने और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक में, दवा के “ब्लैकमार्केटिंग” में शामिल “असामाजिक तत्वों”, अफवाहें फैलाने और माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश के किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी की है, जिससे सख्ती से निपटा जाएगा। हम आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर ऑक्सीजन का एक ऑडिट करने जा रहे हैं ताकि इसकी उचित निगरानी हो सके.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हर संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती, इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा है। ’

इसके साथ ही शवदाह ग्रहों में लूट पर लगाम लगाते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का निशुल्क अंतिम संस्कार किया जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए सभी जिलों में बेड की व्यवस्था की जाए। अगर मरीजों को बेड न मिला तो DM और CMO पर भी कार्रवाई होगी।

Comments are closed.