योगी सरकार ने पंचायत चुनाव को तत्काल रुप से स्थगित करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाली एप्लीकेशन

समग्र समाचार सेवा
लखनउ, 14अप्रैल।
योगी सरकार ने पंचायत चुनाव को तत्काल रुप से स्थगित करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एप्लीकेशन

डाली है। योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचायत चुनाव को इस समय स्थगित करने की मांग की है।
बता दें कि इस मामलें को लेकर शाम 6 बजे तक लखनऊ उच्च न्यायलय का आदेश
आ सकता है।
बता दें, उत्तर प्रदेश में चार चरण में 15, 19, 26 तथा 29 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद दो मई को होगी मतों की गणना होगी। दो मई से बाद से गांव की सरकार का काम शुरू होगा, जोकि 25 दिसंबर से बंद है। सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी।

Comments are closed.