योगी सरकार ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को दी सौगात, सिर्फ 1000 रुपये में होगा उनका अपना आशियाना

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 29 अक्टूबर। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दीपावली पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकारी और नजूल की जमीन पर झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को एक ही स्थान पर बहुमंजिला इमारतें बनाकर पक्के मकान दिए जाएंगे। इस मकान का आवंटन एक हजार रुपये मामूली शुल्क लेकर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कैबिनेट उप-परिसंचरण में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इसके लिए शहरी विकास विभाग, उत्तर प्रदेश इन सीटू स्लम पुनर्विकास नीति-2021 के प्रस्ताव को मंजूरी दी। राज्य के शहरी इलाकों में लोग झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहरी विकास विभाग ने गुजरात की तर्ज पर झुग्गीवासियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सक्षम प्राधिकारी का गठन किया जाएगा। नगर निगमों में नगर पंचायतों में संभागीय आयुक्तों और नगर परिषद और डीएम की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी।

कहा जा रहा है कि कमेटी की देखरेख में आवंटन तक मकानों के निर्माण का कार्य कराया जायेगा. ये घर प्राइवेट पार्टनर के साथ बनाए जाएंगे। इसके लिए उन्हें कुल क्षेत्रफल की आधी जमीन दी जाएगी और आधा मकान मल्टी स्टोर भवन में बनाया जाएगा। साथ ही उनके लिए सामुदायिक सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा।

इसके लिए 50 हजार रुपये का कोष बनाया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य में सस्ते मकान उपलब्ध कराने की कोई योजना नहीं होने के कारण कई गरीब लोग घर नहीं खरीद पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने सस्ते मकान दिलाने का वादा किया था।

Comments are closed.