उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन से ढील देने का किया ऐलान, साप्ताहिक बन्दी से मिली राहत

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 11 अगस्त। उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना मामलों से राहत मिल रही है जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन से राहत देने का फैसला किया है।
यूपी में अब दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दी जा सकती है। इसके अलावा सप्ताह में छह दिनों तक सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियों की भी अनुमति दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ये भी कहा है कि प्रदेश में प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए. कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो।
राज्य में विकेंड बन्दी में छुट के साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे और नई गाइडलाइन जारी कर दिए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर नियंत्रण बना हुआ है. उन्होंने बताया कि आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. ये जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

Comments are closed.