उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को दी सौगात, फ्री यात्रा के साथ मिलेंगे और भी उपहार
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 9अगस्त। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा है कि रक्षाबंधन के पर्व पर बस में बेटियों की यात्रा मुफ्त रहेगी इसके साथ ही रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर प्रदेश की बेटियों को बस में मुफ्त यात्रा व साथ ही राखी और मास्क भी मुफ्त मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रक्षाबंधन पर प्रदेश में महिलाओं और बेरियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानी कि 21 अगस्त को योगी सरकार मिशन शक्ति का शुभारंभ करेगी। इस अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों के खास ध्यान रखा जायेग। इस दौरान पुरुष सिपाहीयों की तरह ही महिला सिपाहियों को भी बीट पुलिस अधिकरी की तैनाती मिलेगी। रक्षाबंधन की शाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस बार रक्षाबंधन जो बहुत ही खास बनाने जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों में मुफ्त सफर के साथ-साथ मास्क और राखी भी बसों में महिलाओं और प्रदेश की बेटियों को दिए जाएंगे।
Comments are closed.