योगी सरकार ने किया 10 IPS अफसरों का ट्रांसफर, सीतापुर के एसपी शफीक अहमद का भी नाम शामिल,

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 18जुलाई। प्रदेश सरकार ने रविवार को 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें एक डीजी और तीन एडीजी समेत एसपी स्तर के अन्य अधिकारी शामिल हैं। खास बात यह है कि चार साल से एडीजी लॉजिस्टिक रहे बीके मौर्या को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर फिर से वहीं तैनात किया गया है। एडीजी मौर्या सितंबर-2018 से इसी पद पर तैनात हैं। इसी बीच एक अक्तूबर, 2021 में डीजी के पद पर प्रोन्नति दी गई, पर वह एडीजी का ही काम देखते रहे।

इसी प्रकार बतौर आईजी तकनीकी सेवा में तैनाती पाने वाले मोहित अग्रवाल को भी एडीजी तकनीकी सेवा बनाया गया है। एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी तबादला आदेश के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद से ही प्रतीक्षारत एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है। पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज में तैनात एडीजी भजनी राम मीणा को अब एडीजी रूल्स एवं मैन्यूअल बनाया गया है।

इसके अलावा पीटीसी सीतापुर के पुलिस अधीक्षक शफीक अहमद को प्रतीक्षारत कर दिया गया है, जबकि राधे मोहन भारद्वाज को एसपी पीटीएस जालौन से 28वीं वाहिनी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है। 23वीं वाहिनी मुरादाबाद में सेनानायक के पद पर तैनात शालिनी को गाजियाबाद में 41वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। जांच से घिरे हिमांशु कुमार को 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से हटाकर 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया है।

कन्नौज की घटना के बाद हटाए गए एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के स्थान पर कुंवर अनुपम सिंह को वहां का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अनुपम अब तक एसपी सतर्कता लखनऊ के पद पर तैनात थे। जबकि राजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

कन्नौज के गांव रसूलाबाद में एक धार्मिक स्थल परिसर में मांस फेंकने केबाद हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही वहां के डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया गया है। दोनों को प्रतीक्षा में रखा गया है। चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को वहां से स्थानांतरित करते हुए इसी पद पर कन्नौज में जिम्मेदारी दी गई है। शुक्ला मुख्यमंत्री के विशेष सचिव भी रहे हैं। प्रदेश सरकार ने कुल पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। बरेली के नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के सचिव जगदीश को विशेष सचिव आबकारी के पद पर तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (प्रशासन), सहकारिता विभाग खेमपाल सिंह को प्रयागराज भेजा गया है। विशेष सचिव आबकारी निधि गुप्ता वत्स को बरेली का नगर आयुक्त बनाया गया है।

Comments are closed.