उप्र में सीएम की कुर्सी पर योगी ही पहली पसंद

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 8 फरवरी। योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी की सत्ता पर काबिज होंगे या अखिलेश यादव उनसे कुर्सी छीनने में कामयाब रहेंगे या मायावती सबको चौंकाते हुए पांचवीं बार यूपी की सीएम बनेंगी? इस सवाल के सटीक जवाब के लिए 10 मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल सी वोटर के सर्वे में योगी आदित्यनाथ इस रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।

मायावती केवल 16 फीसदी लोगों की पसंद

मतदान से पहले सी वोटर के आखिरी ओपिनियन पोल के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ को 44 फीसदी लोग दोबारा सीएम बनाना चाहते हैं तो अखिलश यादव 34 फीसदी लोगों की पसंद हैं। अखिलेश यादव के मुकाबले योगी को 10 फीसदी अधिक लोग मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। मायावती को 16 फीसदी जनता यूपी की सत्ता सौंपना चाहती है तो 4 फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी को पसंद बताया है। वहीं, जयंत चौधरी और अन्य को 1-1 फीसदी लोगों ने सीएम पसंद बताया।

सपा को जबर्दस्त फायदालेकिन बीजेपी को मिल सकता है बहुमत

सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, समाजवादी पार्टी पिछले चुनाव के मुकाबले जबर्दस्त फायदे में दिख रही है, लेकिन बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होती दिख रही है। सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 225-237 सीटें मिल सकती हैं तो सपा 139-151 सीटों पर कब्जा कर सकती है। बसपा को 13-21 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। कांग्रेस के हाथ में 4-8 सीटें ही रह सकती हैं तो अन्य को 2-6 सीटें मिल सकती हैं।

Comments are closed.