समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24सितंबर। लंबे समय से चली आ रही बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों पर जल्दी विराम लग सकता है। कहा जा रहा है कि जनता के मसीहा जल्द ही आप पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।
सूत्रो के मुताबिक उन्होंने बुधवार को पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठक की थी। बता दें कि उन्हें अगस्त में दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने सूद को ‘देश के मेंटर’ पहल का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद की सदस्यता को लेकर दिल्ली के एक कार्यालय में आप पदाधिकारियों की बैठक भी हुई थी और इस मीटिंग में गुजरात के नामी कारोबारी भी शामिल थे।
हालांकि, एक साक्षात्कार मे उन्होंने कहा था कि दो राजनीतिक दलों ने राज्यसभा में सीटों की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने मना कर दिया था।
बता दें कि हाल में ही आयकर विभाग ने उनके कई स्थानों पर छापा मारा था। आयकर विभाग ने दावा किया है कि सोनू सूद और उनके साथियों नें मिलकर 20 करोड़ के कर की हेराफेरी की है। हालांकि इसपर अभिनेता ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा था कि उनका एक एक पैसा जनता की सेवा के लिए ही तत्पर है।
Comments are closed.