समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों को देश में ऐसा माहौल बनाने को कहा कि जहां हर कोई सख्ती से कोविड दिशा निर्देशों का पालन करे और टीकाकरण कराए ताकि महामारी की तीसरी लहर को रोका जा सके। पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि उन्होंने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। या जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। उनका उद्घाटन भी वही करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिपरिषद की वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका को लेकर कई मुद्दो पर चर्चा की गई।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वह स्वयं अपने लोकसभा क्षेत्र में जाएं और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन के साथ-साथ मास्क लगाएं और लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये जरूर जागरूक करें। पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि आप ये ना समझें कि कोरोना वायरस कम हो गया है। भले ही केस कम हो गए हों लेकिन जरा सी लापरवाही हमें फिर से परेशानी में डाल सकती है।
इसलिए जरूरी है कि हम को इस तरह से काम करना चाहिए कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ना सके। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से कहा कि आप सभी वैक्सीनेशन के काम लग जाइए। वैक्सीन लेने वाले लोगों की लाइन में खड़े होकर देखिए कि लोगों को क्या-क्या परेशानी आ रही है? सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का जमीनी स्तर पर कैसे लोगों को फायदा मिले, इस पर काम कीजिए।
जानकरी के अनुसार, पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि उन्होंने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। या जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। उनका उद्घाटन भी वही करें। सभी परियोजनाओं की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि इनके पूरा होने में देरी ना हो। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को कैसे यादगार बनाएं, इसको लेकर अच्छे सुझाव भी मांगें हैं।
लगभग पांच घंटे तक चली इस बैठक के दौरान नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कोविड-19 महामारी के बारे में एक प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि लोगों को बहुत सावधान रहना होगा तभी कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा माहौल बनाया जाना चाहिए जिससे लोग कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें और टीका लगवाएं ताकि तीसरी लहर की संभावना ही खत्म हो।
Comments are closed.