अमेरिका में जन्म से नहीं मिलेगी नागरिकता! राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप लेंगे बड़ा फैसला, लाखों भारतीयों पर प्रभाव
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8 नवम्बर। अमेरिकी राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि यदि वे फिर से राष्ट्रपति बनते हैं, तो वह अमेरिकी नागरिकता के नियमों में एक बड़ा बदलाव करेंगे। इसके तहत अमेरिका में जन्म लेने मात्र से नागरिकता का अधिकार समाप्त किया जा सकता है। इस निर्णय का असर न केवल अमेरिका में जन्मे भारतीय बच्चों पर पड़ेगा, बल्कि उन लाखों भारतीय परिवारों पर भी होगा जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए अमेरिका में रह रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.