युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने 1 से 31 अक्टूबर तक एक महीने के राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। सरकार मुख्य रूप से एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक कचरे को समाप्त करने के लिए 1 से 31 अक्टूबर, 2021 तक, एक महीने चलने वाले देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान का शुभारम्भ करेगी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज एक ट्वीट संदेश में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जब हम भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का हमारा संकल्प है जो गांधी जी के सपनों का भारत है और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित है जिसमें स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंत्री महोदय ने सभी से इस अभियान में उत्साहपूर्वक शामिल होने और संकल्प से सिद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करने का आग्रह किया है। मंत्री महोदय ने ट्वीट में कहा, स्वच्छता सर्वोच्च है। #आज़ादी का अमृत महोत्सव में आपसी सहयोग से देश को प्लास्टिक कूड़े से आजादी दिलाने के लिए संकल्प से सिद्धि मूल मंत्र द्वारा 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले #स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम से जुड़ें।”
स्वच्छता सर्वोच्च है।#AzadiKaAmritMahotsav में आपसी सहयोग से देश को प्लास्टिक कूड़े से आजादी दिलाने के लिए संकल्प से सिद्धि मूल मंत्र द्वारा 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले #CleanIndia कार्यक्रम से जुड़ें।
रजिस्टर करें :👇🏻https://t.co/FkYaHYRfC5
| @IndiaSports @Nyksindia | pic.twitter.com/uc4b60pIDs
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 26, 2021
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान होगा, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से 75 लाख टन से अधिक कचरा, मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरा, इकट्ठा किया जाएगा और इसे ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मॉडल के आधार पर आगे प्रसंस्कृत किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य “स्वच्छ भारत: सुरक्षित भारत” के मंत्र का प्रचार करना है।
A message given by honorable Minister Anurag Singh Thakur on #cleanindia campaign that 75 lakh kg plastic to be collected and disposed. Starting from 1st Oct to 31st Oct. Register Now:👇🏻https://t.co/rO9FixsHVy#AzaadiKaAmritMahotsav #nyksindia @ianuragthakur @PMOIndia pic.twitter.com/5ngWAmUXSE
— NYKS India (@Nyksindia) September 26, 2021
अभियान में भाग लेने के लिए व्यक्ति, संगठन, हितधारक आदि नीचे दिए गए लिंक पर पंजीकरण करा सकते हैं:
Comments are closed.