पटना,15 अक्टूबर।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाहाबाद व मगध क्षेत्र में दो चुनावी रैलियां कर रहे हैं। शाहाबाद की रैली में उन्होंने कहा कि राजनीति में नारे लगाना आसान है, लेकिन गरीब जनता की सेवा वही कर सकता है, जिसका 56 इंच का सीना होता है। इसके पहले गया के गांधी मैदान से बिहार में एक्चुअल चुनावी रैलियों की शुरुआत करने वाले जेपी नड्डा एक हफ्ते के अंदर चार चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शाहाबाद क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर दिनारा में प्रत्याशी हैं। यहां जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी व मंत्री जयकुमार सिंह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी हैं। सासाराम विधानसभा सीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री रामेश्वर चौरसिया प्रत्याशी हैं।
गुरुवार को नड्डा की पहली रैली रोहतास के विक्रमगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में हुई। इसमें उन्होंने काराकाट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर राज के अलावा अन्य एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। साथ ही विपक्ष पर जमकर हमले किए।
Comments are closed.