वित्त मंत्री ने राहत पैकेज का ऐलान करते समय कही ये बड़ी बात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12नवंबर।

वित्त मंत्री ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि आज वह राहत पैकेज का ऐलान करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के एक्टिव केसों की संख्या 10 लाख से घटकर 4.8 लाख पर आ गई है. पिछले कुछ दिनों के दौरान कई पैकेज का ऐलान किया गया जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 23 अक्टूबर तक बैंक क्रेडिट पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 5.1 फीसदी बढ़ा. पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में GST कलेक्शन 10 फीसदी बढ़ा. वहीं बिजली की खपत में भी इजाफा हुआ है. पिछले साल अक्टूबर के मुताबिक, इस साल बिजली की खपत में 12 फीसदी की तेजी आई है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 560 अरब डॉलर है जो अपने आप में रिकॉर्ड है। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में RBI ने ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है।

आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कोशिश थी कि शुरू किया गया था. 1 सितंबर से 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने यह लागू कर दिया है. यानी अब देश के किसी भी देश के मजदूर किसी भी जगह से राशन ले सकते हैं।

स्ट्रीट वेंडर के लिए अब तक 13.8 लाख लोन मंजूर किए गए हैं. यानी इतने लोगों को लोन मिला है. इन्हें कुल मिलाकर लगभग 13 करोड़ रुपए का लोन बांटा गया है।

देश के 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा हुआ. इसके जरिए उन्हें लोन मिला है।
इस स्कीम को पहले MSMEs के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में इसका फायदा दूसरे लोगों को भी हुआ। इस स्कीम के तहत करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का लोन बांटा गया है।

Comments are closed.