समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28अक्टूबर।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिये मतदाताओं से अनुरोध किया कि कोरोना वारयस (कोविड-19) सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें।
बिहार विधानसभा के तीन चरणों में होने वाले मतदान के पहले दौर में आज 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
नड्डा ने ट्वीट किया, “बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताक़त है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें। पहले मतदान, फिर जलपान।”
Comments are closed.