राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय को स्मृति ईरानी पर “महिला विरोधी” बयान को लेकर भेजा समन
National Commission for Women summons Congress leader Ajay Rai over his "anti-women" statement on Smriti Irani
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 दिसंबर।राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के खिलाफ महिला विरोधी और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) को मंगलवार को तलब किया. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नेता अजय राय ने सोमवार को कहा था कि ईरानी केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में लटका और झटका दिखाने आती हैं. इसके बाद बीजेपी ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा की गई विवादित टिप्पणी से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने भेजी गई है.
National Commission for Women has taken cognizance of the misogynistic remark made by Congress leader Ajay Rai against Union Minister Smriti Irani. The Commission has scheduled a hearing in the matter and sent a notice to Ajay Rai to appear before it on December 28 at 12 pm: NCW pic.twitter.com/nwE9fRStr3
— ANI (@ANI) December 20, 2022
स्मृति की टिप्पणी पर क्या बोला महिला आयोग?
एनसीडब्ल्यू ने अपने बयान में कहा है कि आयोग ने अजय राय की स्त्री-विरोधी टिप्पणी का संज्ञान लिया है. यह टिप्पणी काफी घृणित और अपमानजनक है और महिला आयोग ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करता है. महिला आयोग ने अपने बयान में कहा है कि आयोग ने इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है और राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है.
क्या बोले थे कांग्रेस नेता अजय राय?
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे इस पर राय ने संवाददाताओं से कहा था कि अमेठी हमेशा से गांधी परिवार की सीट रही है. राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं. राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) भी रहे हैं और उन्होंने इस क्षेत्र की सेवा की है.
अजय राय ने कहा था कि अमेठी के ज्यादातर कारखाने बंद होने की कगार पर हैं. जगदीशपुर में स्थित औद्योगिक क्षेत्र के आधे कारखाने बंद पड़े हैं. स्मृति ईरानी आती हैं, ‘लटका-झटका’ दिखाती हैं और चली जाती हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को इस सीट से हराकर चुनाव जीता था. ईरानी ने अजय राय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को एक नए पटकथा लेखक की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि आपको और मम्मी जी को अपने महिला-विरोधी गुंडों के लिए भाषण लिखने वाले नये व्यक्ति की जरूरत है.
Comments are closed.