अजित पवार को वित्त और योजना विभाग; महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें किसे मिला कौन सा विभाग?
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जुलाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार मंत्रिमंडल का विस्तार किया. हाल ही में डिप्टी सीएम बनाए गए अजित पवार को वित्त और योजना विभाग सौंपा गया है. वहीं, कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है.
धनंजय मुंडे को कृषि विभाग
इसके अलावा धर्मराव बाबा अतराम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, दिलीप वलसे पाटिल को सहकारिता, धनंजय मुंडे को कृषि विभाग, हसन मुशरिफ को मेडिकल शिक्षा विभाग, अनिल पाटिल को पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास विभाग और संजय बंसोडे को खेल एवं युवा मामले का मंत्रालय सौंपा गया है.
किसे मिला कौन सा मंत्रालय
अजित पवार– वित्त और योजना विभाग
छगन भुजबल– खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
धनंजय मुंडे– कृषि विभाग
धर्मराव बाबा अतराम– खाद्य एवं औषधि प्रशासन
दिलीप वलसे पाटिल– सहकारिता विभाग
हसन मुशरिफ – मेडिकल शिक्षा विभाग
अनिल पाटिल– पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग
अदिति तटकरे- महिला एवं बाल विकास विभाग
संजय बंसोडे– खेल विभाग
मालूम हो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार और उनकी पार्टी के 8 अन्य विधायकों ने अचानक ही 2 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के तौर पर शपथ लिया था. इस आश्चर्यजनक कदम के कारण शरद पवार नीत एनसीपी में फूट पड़ गई.
महाराष्ट्र सरकार में अब 29 कैबिनेट मंत्री
बता दें कि एनसीपी के 9 नेताओं के शामिल होने के बाद महाराष्ट्र सरकार में अब 29 कैबिनेट मंत्री हैं. बताया जा रहा है कि शिंदे नीत शिवसेना के विधायकों ने पवार को वित्त और योजना विभाग दिये जाने पर आपत्ति जताई थी. तटकरे के सरकार में शामिल होने के साथ पहली बार किसी महिला विधायक को एकनाथ शिंदे नीत सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला है. उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार में तटकरे राज्य मंत्री के तौर पर कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही थीं.
मालूम हो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार और उनकी पार्टी के 8 अन्य विधायकों ने अचानक ही 2 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के तौर पर शपथ लिया था. इस आश्चर्यजनक कदम के कारण शरद पवार नीत एनसीपी में फूट पड़ गई.
Comments are closed.