समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देते हुए कहा है कि कैसे कृषि क्षेत्र में ड्रोन के अभ्युदय से किसानों की कमाई बढ़ी है और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के एक लेख को साझा करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:
‘‘केंद्रीय मंत्रीमनसुख मांडविया ने बताया कि कैसे किसान ड्रोन तरल उर्वरकों के छिड़काव के लिए प्रभावी और कुशल तकनीक प्रदान करता है, जिससे किसानों की कमाई में वृद्धि होती है और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है।’’
Union Minister @mansukhmandviya explains how the advancement of kisan drones provides an effective and efficient technique for the application of liquid fertilisers, leading to increase in farmers' earnings and improving their quality of life. https://t.co/niElF2hod4
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2023
Comments are closed.