समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 03जून। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. इससे पहले देश में हुए तमाम एग्जिट पोल ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. सभी एग्जिट पोल ने भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनते दिखाई है. एग्जिट पोल्स के इन दावों के बाद जहां विपक्ष की सांसे अटकी पड़ी हैं वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की तबीयत भी कुछ खराब दिख रही है. पाकिस्तानी मीडिया ने इन सर्वे को गलत बताया है. भारत में बीते कई लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल लगातार सही साबित हुए हैं लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के मीडिया समूह डॉन को इस पर भरोसा नहीं है.
एग्जिट पोल में NDA को 350 से 400 सीटें
देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव संपन्न हुए हैं. इन चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 350 से 400 के बीच सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 ही है. इससे पहले पिछले आम चुनावों में NDA ने 353 सीटों पर जीत अपने नाम की थी. इन चुनावों में सभी विपक्षी दलों ने कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन बनाकर मिलकर चुनाव लड़ा है. उन्हें एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद भी इस बार बीजेपी को हराने का भरोसा है. हालांकि एग्जिट पोल्स में उन्हें सिर्फ 120 से 130 सीटें ही मिल रही हैं.
भारत के एग्जिट पोल पर पाक मीडिया को नहीं भरोसा
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया भी बीजेपी की जीत पर भरोसा नहीं कर पा रहा है और उसने एग्जिट पोल को अपनी रिपोर्ट में घेरा है. पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया समूह डॉन ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में लिखा, ‘भारत में एग्जिट पोल का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और वे अकसर गलत साबित हुए हैं.’
100 करोड़ वोटर्स का मन टटोलना चुनौतीपूर्ण
डॉन ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा कि विश्लेषक मानते हैं कि भारत जैसे बड़े और विविधता भरे देश में ऐसे सर्वे का सही अंदाजा लगाना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है, जहां करीब 100 करोड़ वोटर्स हैं, जिन्होंने यहां 19 अप्रैल से शुरू हुए आम चुनावों में 7 चरणों में मतदान किया. अब भारत का चुनाव आयोग 4 जून को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से गिनती कर इन आम चुनावों का परिणाम घोषित करेगा.
Comments are closed.