रेलवे ने कैंसिल की 19-20 अप्रैल से चलने वाली कई ट्रेनें, कुछ समर स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने का किया ऐलान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अप्रैल।
देश में दिन प्रतिदिन भयावह रूप लेता जा रहा है जिसे देखते हुए कई राज्यों में नाईट कर्फयू और मीनी लॉकडाउन लगाया गया है। अब रेलवे नें भी कोरोना के कहर को देखते हुए कई ट्रेनो को रद्द करने का फैसला लिया है। इंजियन रेलवे ने आज और कल यानि 19 और 20 अप्रैल से चलने वाली कई ट्रैनो को रद्द कर दिया है।
रेलवे ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Western Railway ने ट्वीट कर बताया कि, ‘पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और समाप्त होने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को आज से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

इसमें सूरत, जामनगर, भोपाल, वडोदरा, वेरावल और दाहोद जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं. मालूम हो कि जो ट्रेनें रद्द की गई हैं, उनमें सूरत, जामनगर, भोपाल, वडोदरा, वेरावल और दाहोद जाने वाली कई गाड़ियां शामिल हैं.

19 अप्रैल से रद्द होने वाली ट्रेनों-
09007 सूरत- भुसावल स्पेशल ट्रेन
02959 वडोदरा – जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
02960 जामनगर – वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
09258 वेरावल – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
09323 डॉ अम्बेडकरनगर – भोपाल स्पेशल ट्रेन
09340 भोपाल – दाहोद स्पेशल ट्रेन
20 अप्रैल से रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
09257 अहमदाबाद – वेरावल स्पेशल ट्रेन
09008 भुसावल – सूरत स्पेशल ट्रेन
09077 नंदुरबार – भुसावल स्पेशल ट्रेन
09339 दाहोद – भोपाल स्पेशल ट्रेन
09324 भोपाल – डॉ अम्बेडकरनगर स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे ने कुछ और समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का भी ऐलान किया। ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के लिए चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग 20 और 21 अप्रैल को होंगी. ये ट्रेनें BDTS से गोरखपुर, मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह- दादर, BDTS से भगत की कोठी और अहमदाबाद-दानापुर (बिहार) के लिए चलाई जाएंगी।

Comments are closed.