विधानसभा चुनाव: बंगाल में 4 जिले की 43 सीटों पर डाले जा रहे वोट

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 22अप्रैल। देश में जारी कोरोना कहर के बीच आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। आज 4 जिले की 43 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। छठे चरण में एक करोड़ से ज्यादा मतदाता 306 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। आज जिन चार जिलों में वोटिंग हो रही है वो उत्तर 24 परगना (17 सीट), नादिया जिला ( 9 सीट) , उत्तर दिनाजपुर जिला ( 9 सीट) और पूर्ब बर्द्धमान (8 सीट) शामिल है।

Comments are closed.