बिहार: डॉक्टरों ने दरवाजे किए बन्द, तड़प-तड़प के मर रहे मरीज, विधायक ने हाथ जोड़ कर की विनती

समग्र समाचार सेवा

पटना, 21 अप्रैल। एक तो देश इस भयंकर कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस समय में लोग डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दे रहे है, जगह-जगह लोग भी कोरोना मरीज की मदद के लिए आगे आ रहा है। ऐसे में कुछ डॉक्टरों का अपने कर्तव्य से बिमुख होकर दरवाजे बन्द कर सो जाना बहुत ही अपमानजनक प्रतीत हो रहा है। जी हां बिहार के भोजपूर जिलें में डॉक्टरों ने क्लिनिक के साथ-साथ अपने घर के दरवाजे भी बन्द कर दिए है। मरीजों तड़प-तड़प कर अपनी जान दे-दे रहे है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश की सहयोगी पार्टी बीजेपी के एक विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक वीडियो जारी करके डॉक्टरों से विनती कि है कि वे मरीजो की मदद करें उनका ईलाज करें।

विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डीएम से भी मदद के लिए हाथ जोड़ कर विनती की है। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और भोजपुर के बड़हरा सीट से विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो में व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी जिलों में तबाही की स्थिति हो गई है। बीजेपी विधायक ने वीडियो में कहा है कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से अनुरोध है कि वे ड्यूटी पर आएं। मरीज डॉक्टर के इंतजार में तड़प रहे हैं। पर्सनली फोन करने पर बह डॉक्टर कोई रेस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं। लोगों के ऊपर कृपा कर, उन्हें अपने नर्सिंग होम और क्लिनिक को खोलना चाहिए।

पूर्व मंत्री राघवेंद्र ने आगे कहा कि “मैं डॉक्टरों के सामने हाथ जोड़ता हूं, उनके पैर पड़ता हूं। वे अपने अस्पतालों को खोले। मरीज कहाँ जायेंगे।  कम से कम एक-दो घंटा के लिए भी अस्पतालों को खोलना चाहिए ताकि लोग तड़प-तड़प कर दम न तोड़े. डॉक्टरों को सोचना चाहिए कि वे दरवाजा बंद कर सोये हुए हैं।

भाजपा एमएलए ने कहा कि एक विधायक नहीं, बल्कि एक नागरिक के नाते मैं हाथ जोड़ता हूं पैर पड़ता हूं कि डॉक्टरों को अपनी क्लिनिक खोलनी चाहिए। इस महामारी के समय में मरीजों की मदद करनी चाहिए। उनका इलाज करना चाहिए।

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री और बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं। वह राजधानी दिल्ली में अपनी पत्नी का इलाज करा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया और भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा और डॉक्टरों के सामने उन्होंने हाथ जोड़कर मरीजों की मदद के लिए अपील की है।

Comments are closed.