झुठे निकले दिल्ली के सीएम केजरीवाल, ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर जनता को दिया इतना बड़ा धोखा, यहां जानें क्या है सच्चाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अप्रैल। देश में कोरोना संकट में लोग वैसे ही परेशान है। उस पर से ऑक्सीजन की कमी जनता को बेहाल कर रही है। देश की राजधानी दिल्ली की भी हालत कुछ ऐसी ही है, यहां मरीजों को ना अब कोविड हॉस्पिटल मिल रहे है ना दवाई। हॉस्पिटल मिल भी गए तो ऑक्सीजन की कमी और तो और इससे बड़ें हमारे दिल्ली के सीएम केजरीवाल का झुठ। माननीय सीएम पहले तो जनता को ऑक्सीजन की कमी बता कर जनता में घबराहट तो उत्पन्न करते ही है साथ ही झुठ भी बोलते है कि वो थाईलैंड से ऑक्सीजन मंगा रहे। माननीय सीएम ने बीते दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया कि वो थाइलैंड से ऑक्सीजन मंगा रहे है। जबकि डीके बक्शी के एक ट्वीट ने सीएम के सारे झुठ का पर्दाफाश कर दिया।

डीके बक्शी ने केजरीवाल के प्रेंस कांफेंस के एक पार्ट को शेयर करते हुए एक ट्वीट कर लिखा कि यह आधा अधूरा सच है। जबकि थाईलैंड से ऑक्सीजन आ तो रहा है लेकिन यह केजरीवाल सरकार की नहीं बल्कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड के NRI की पहल है क्योंकि थाईलैंड से ऑक्सीजन इंडियन एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड के NRI खुद पैसे इक्कठे करके ला रहे है।
https://mobile.twitter.com/DKBakshi_GTC/status/1387016297938972672

वहीं भाजपा नेता ने भी एक ट्वीट कर मांग किया है कि अगर आप थाईलैंड से ऑक्सीजन मंगा रहे है तो आपके बीच जो डील हुई तो आप उसकी स्लिप दिखाएं।

https://mobile.twitter.com/KapilMishra_IND/status/1387223566563778563

Comments are closed.