करीब 1100 करोड़ रुपये चुराकर फरार हुए राष्ट्रपति गनी, अफगान राजनयिक ने की गिरफ्तार की मांग

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अगस्त। तजाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने राष्ट्रपति अशरफ गनी पर सरकारी कोष से 16.9 करोड़ डॉलर (करीब 1100 करोड़ रुपये) की ‘चोरी’ करने का आरोप लगाया है और अंतरराष्ट्रीय पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

तालिबान के काबुल के पास पहुंचते ही गनी रविवार को अफगानिस्तान छोड़कर चले गए थे और बुधवार तक उनके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं थी. बाद में संयुक्त अरब अमीरात ने कहा कि उसने ‘मानवीय आधार’ पर गनी और उनके परिवार को अपने यहां अनुमति दी है।

राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘ गनी ने राज्य के खजाने से 16.9 करोड़ डॉलर चुराए’ और गनी के जाने को ‘राज्य और राष्ट्र के साथ विश्वासघात’ करार दिया।
काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से भागे राष्ट्रपति अशरफ गनी का UAE में बुधवार के दिन स्वागत किया गया. UAE से उन्होंने अफगानिस्तान के नागरिकों को पहला मैसेज भेजा. इस दौरान कई बातों का उन्होंने खंडन भी किया. उन्होंने पैसे लेकर देश छोड़ने की बात को नकारा व इसे अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि चारों कारों और हेलीकॉप्टर में पैसे भरे थे यह बात बेबुनियाद है।
उन्होंने कहा कि उनके पास मुश्किल वक्त में जूते पहनने तक का वक्त नहीं था. राष्ट्रपति भवन से उस दिन वे सैंडल के साथ ही काबुल से निकल गए थे. जो कि पहले से उन्होंने पहनी हुई थी. गनी ने बताया कि उन बातों पर अफगानिस्तान की जनता यकीन न करे, जहां ये बताया जा रहा है कि उनके राष्ट्रपति ने जनता को बेच दिया. मैं इस तरह के बातों का खंडन करता हूं, आरोप निराधार हैं।
काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद गनी देश छोड़कर भाग गए. उन्होंने पैसे चुराकर देश छोड़ने की बात को नकारा व इसे अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि चारों कारों और हेलीकॉप्टर में पैसे भरे थे यह बात बेबुनियाद है।
उन्होंने कहा कि उनके पास मुश्किल वक्त में जूते पहनने तक का वक्त नहीं था. राष्ट्रपति भवन से उस दिन वे सैंडल के साथ ही काबुल से निकल गए थे. जो कि पहले से उन्होंने पहनी हुई थी. गनी ने बताया कि उन बातों पर अफगानिस्तान की जनता यकीन न करे, जहां ये बताया जा रहा है कि उनके राष्ट्रपति ने जनता को बेच दिया।

Comments are closed.