गुजरात: बजरंग दल ने कांग्रेस दफ्तर का बदला नाम, ‘हज हाउस’ लिखकर चस्पा किया स्टीकर

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 22जुलाई। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार रात को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस कार्यालय के नाम बदलकर ‘हज हाउस’ कर दिया. यहीं नहीं कांग्रेस दफ्तर के परिसर में लगी पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर भी बजरंग कार्यकर्ता के कार्यकर्ताओं ने हज हाउस लिखा स्टीकर चस्पा कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के उस कथित बयान के बाद किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के खजाने पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. जगदीश ठाकोर ने हाल में पार्टी आलाकमान से अपील की थी कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी करे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हमेशा अल्पसंख्यकों का समर्थन किया है. कांग्रेस की विचारधारा कभी नहीं बदली चाहे पार्टी सत्ता में रहे या ना रहे.
बताया जा रहा है कि जगदीश ठाकोर की बयान से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर की दीवारों पर काली स्याही से हज हाउस लिख दिया. इसके साथ ही हरे रंग के बैनर और स्टीकर भी चिपका दिया. फिलहाल कांग्रेस की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी पुलिस में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करवा सकती है.
बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तैयारियों में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी जुटी है. कांग्रेस के विरोधी दलों का आरोप है कि चुनाव के मद्देनजर अल्पसंख्यकों को लेकर कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं. विरोधियों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. दरअसल कांग्रेस लंबे समय से गुजरात में सत्ता से बाहर है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीटें बढ़ी थी. ऐसे में पार्टी को लग रहा है कि इस साल होने वाले चुनाव में कांग्रेस का दावा काफी मजबूत हो सकता है. फिलहाल बजरंग दल के कार्यकर्ता देर रात प्रदर्शन कर वहां से चले.

Comments are closed.