ब्रिटेन की गृहमंत्री ने रक्षा सौदे के बिचौलिये संजय भंडारी को भारत प्रत्यर्पित करने की स्वीकृति दी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,17 जनवरी।ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने रक्षा सौदे के मध्यस्थ संजय भंडारी को भारत प्रत्यर्पित करने की स्वीकृति दे दी है। भंडारी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धन-शोधन और कर चोरी मामले में आरोपी है। वह न्यायालय को दिए गए जुर्माने पर जमानत पर रिहा है। लंदन के एक न्यायालय ने भगौड़े हथियार व्यापारी को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था। इसके दो महीने बाद गृहमंत्री ने इस महीने की बारह तारीख को उसके प्रत्यर्पण के आदेश पर हस्ताक्षर किये। न्यायालय और गृहमंत्री द्वारा जारी किए गए दो प्रत्यर्पण आदेशों के विरूद्ध भंडारी 14 दिनों के भीतर याचिका दायर कर सकता है। भंडारी स्विस विमान निर्माता पिलेट्स विमान से 2009 में दो हजार नौ सौ 85 करोड़ रुपये के 75 पीसी-7 प्रशिक्षण विमान खरीद सौंदे में भ्रष्टाचार का आरोपी है। 2019 से इस मामले में भंडारी पर जांच चल रही है।
Comments are closed.