समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़ ,21 फरवरी।विहिप के संयुक्त महा मंत्री डॉ सुरेंद्र जैन आज हरियाणा के मेवात स्थित नगीना में कमलेश के परिजनों से मिले,जिसके 9 माह के बच्चे को राजस्थान पुलिस व सादे वेश में आए कुछ गुंडों ने कल रात्रि को उसके घर मे घुस कर पेट में ही मार दिया ।
वहां उन्होंने परिवार को सुरक्षा, मृत बच्चे के पोस्टमार्टम व राजस्थान पुलिस पर 312 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग की, जिसे स्थानीय पुलिस ने मान लिया ।
डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा राजस्थान की पुलिस और वहाँ के मुख्यमंत्री दोनो को अदालत से लेकर सड़क तक घसीटेंगे। हिन्दू समाज आगामी 22 फरवरी को मेवात के हथीन में महा पंचायत करेगा. हमारा मत है कि मामले की सीबीआई जांच हो
विहिप के संयुक्त महा मंत्री डॉ सुरेंद्र जैन आज हरियाणा के मेवात स्थित नगीना में कमलेश के परिजनों से मिले जिसके 9 माह के बच्चे को राजस्थान पुलिस व सादे वेश में आए कुछ गुंडों ने कल रात्रि को उसके घर मे घुस कर पेट में ही मार दिया 1/3 pic.twitter.com/BJVmYnZPzv
— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) February 19, 2023
Comments are closed.