प्रभु श्री राम जी एवं स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी का होगा एक पात्रीय नाट्य मंचन।

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7 जनवरी।
डॉ. राकेश मिश्र (अध्यक्ष, पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास) ने जानकारी दी है कि 11 एवं 12 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक सतना के टाउन हॉल में दो दिवसीय नाट्य मंचन का भव्य आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन के अंतर्गत पुणे के सुप्रसिद्ध नाट्य मंचन कलाकार श्री दामोदर रामदासी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, और युवा दिवस के पावन अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के गौरवशाली इतिहास पर आधारित मोनो नाट्य मंचन किया जाएगा।

डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि नगर को भव्य रूप से सुसज्जित किया जा रहा है। प्रचार प्रसार हेतु सेवा न्यास के कार्यकर्ता डोर टू डोर आमंत्रण पत्र वितरण कर रहे हैं। आयोजन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में धर्मावलंबी और युवा शामिल होंगे।

कार्यक्रम विवरण:

  1. 11 जनवरी (शनिवार):
    प्रभु श्री रामचंद्र जी के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक की कथा पर आधारित मोनो नाट्य मंचन।
  2. 12 जनवरी (रविवार):
    योद्धा सन्यासी स्वामी विवेकानंद जी के गौरवशाली जीवन पर आधारित नाट्य मंचन।

डॉ. राकेश मिश्र ने युवाओं, माता-बहनों, और भाइयों से अपील की है कि इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।

Comments are closed.