भिंडर पंचायत समिति के 2 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को पीएचसी में क्रमोन्नत करने के लिए नियमों में शिथिलता को स्वीकृति
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/ जयपुर, 19अगस्त। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उदयपुर जिले की भिंडर पंचायत समिति में 2 उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में क्रमोन्नत करने के लिए नॉर्म्स में शिथिलता प्रदान की है।
श्री गहलोत ने बाठेरडा कलां एवं नीमड़ी के उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने के लिए यह मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से उदयपुर जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकेंगी।
Comments are closed.