उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका, भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जून। यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले है हालांकि इसमें अभी काफी समय है, लेकिन चुनाव से पहले राजनीति में हलचल मचा हुआ है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए हैं। आज उन्होंने भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद पीयूष गोयल ने विधिवत उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
बता दें कि भाजपा के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट कर जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने की ओर इशारा कर दिया था। कांग्रेस के बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक जितिन प्रसाद पिछले कई दिनों से पार्टी हाईकमान से नाराज थे। वह यूपी कांग्रेस के कुछ नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके थे, लेकिन फायदा नहीं हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टीम से जितिन प्रसाद का जाना पार्टी के बहुत बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

बता दें कि कुंवर जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वो युवा चेहरे हैं, जिन्होंने दो बार लोकसभा चुनाव जीत कर मनमोहन सिंह की कैबिनेट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय में राज्यमंत्री का दायित्व संभाला। ऐसे में जितिन प्रसाद के भाजपा से जाने पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है।
जितिन प्रसाद कांग्रेस के दिग्‍गज नेताओं में शामिल हैं। एक समय पर वह कांग्रेस की टीम का अहम हिस्‍सा हुआ करते थे। लेकिन बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े ब्राहम्ण चेहरों में से एक जितिन प्रसाद पिछले कई दिनों से पार्टी हाईकमान से नाराज थे। वह यूपी कांग्रेस के कुछ नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके थे। हालांकि, इसके बावजूद जितिन प्रसाद की शिकायत को पार्टी हाईकमान ने नजरअंदाज किया। यही वजह है कि वह कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं।
जितिन प्रसाद ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला बहुत सोच-समझकर लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नाम पर कोई राजनीतिक दल है तो वो एकमात्र बीजेपी है। जितिन ने कहा जिस दल में था, मुझे महसूस होने लगा कि हमलोग राजनीति करने लगे हैं।

बता दें कि भाजपा के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बुधवार की सुबह एक ट्वीट किया था. यह ट्वीट था- आज एक दिग्गज शख्सियत दोपहर 1 बजे भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल होगी. उनके इस ट्वीट के बाद कई कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे जिसके बाद जितिन प्रसाद के पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद उनके ट्वीट पर मुहर लग गई है>

Comments are closed.