नीतीश देंगे सीएम पद से इस्‍तीफा, कैबिनेट में होगा बदलाव

समग्र समाचार सेवा
पटना, 12 नवंबर।

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब नीतीश कुमार जल्द ही अपना इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंपेंगे. बिहार में 17 वीं विधानसभा चुनाव के नव निर्वाचित 243 विधायकों की सूची भी निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दी है. इस तरह से नई कैबिनेट में मंत्रियों के चेहरे भी बदल जाएंगे।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने राजभवन जाकर गुरुवार, 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपने की औपचारिकता पूरी की. अब इसके बाद बिहार के राज्यपाल कैबिनेट और संसदीय कार्य विभाग को 16 वीं विधानसभा को भंग करने का निर्देश देंगे. इसके बाद राज्यपाल बहुमत के आधार पर सबसे बड़े गठबंधन को बिहार में सरकार बनाने का न्योता देंगे.।

नीतीश कुमार 16वीं विधानसभा भंग करने के लिए शीघ्र ही राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपेगे और इसके बाद 17वीं के गठन की औपचारिकता शुरू होगी।

बता दें कि 243 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इनमें एनडीए गठबंधन को बहुमत से अधिक आंकड़ा हासिल है. ऐसे में अब एनडीए को राजभवन से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण का इंतजार है. एनडीए में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, ऐसे में माना जा रहा है कि नई सरकार में इस बार भाजपा के मंत्रियों की संख्या बढ़ेगी. बता दें कि वर्तमान सरकार में भाजपा के मंत्रियों की संख्या 13 है।

बिहार में 17वीं विधानसभा के चुनाव में सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए हैं. हारने वाले में जदयू के सर्वाधिक मंत्री हैं. वहीं भाजपा के दो मंत्री भी चुनाव हारे हैं, जिसमें मुजफ्फरपुर से नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा और चैनपुर से खान एवं भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद को इस बार जनता ने नकार दिया है.

विधानसभा चुनाव में किसे मिली हैं कितनी सीटें…..

राजद -75

भाजपा 74

जदयू 43

कांग्रेस 19

वामदल 16

एआइएमईएम-5

वीआइपी-4

हम-4

लोजपा-1

बसपा-1

निर्दलीय-1

Comments are closed.