आज है एमएलसी चुनाव की काउंटिंग, नीतीश कब लेंगे सीएम पद की शपथ

समग्र समाचार सेवा
पटना, 12 नवंबर।
बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अब आज विधान परिषद के चुनाव के आने वाले नतीजों पर सभी की नजरें टिकी है. बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। इन सीटों पर 22 अक्तूबर को मतदान हुआ था. इनमें पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी स्नातक निर्वाचन के अलावा पटना, दरभंगा, तिरहुत व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

इधर, बिहार में अब विधानसभा चुनाव की तस्वीरें साफ होने के बाद राज्य में सरकार गठन की कवायद भी शुरू हो गई है. सबसे बड़ी चर्चा इस बात की हो रही है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेंगे. साथ ही किस पार्टी के कितने नेता मंत्री बनेंगे इस पर भी कयासबाजी तेज है।

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद एनडीए में नई सरकार बनाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है तो वहीं महागठबंधन भी अपनी तैयारी में लगा है. एनडीए की बात करें तो आज दिल्ली से भाजपा नेताओं की टीम पटना आ रही है. बिहार में भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच बैठक होगी, जिसमें नीतीश कैबिनेट पर मंथन होगा. इस बार एनडीए में हम और वीआईपी जैसी पार्टियां भी शामिल हैं, ऐसे में उनका भी प्रतिनिधित्व दिख सकता है।

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद की आज पटना में बैठक होने जा रही है. इस बैठक में राजद के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. यह बैठक पटना में दस सर्कुलर रोड स्थित बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होगी. निर्वाचित विधायकों को बता दिया गया है कि मीटिंग में वह पूरी तैयारी के साथ आएं. इस मीटिंग में सीट- टू- सीट मतदान और मतगणना का विश्लेषण भी किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि विधायक दल की इस मीटिंग में सहयोगी दलों को आमंत्रित नहीं किया गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की जीत के बाद अब शपथ ग्रहण पर चर्चा तेज हो गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेंगे यह तय नहीं है लेकिन कहा जा रही है कि दिवाली के बाद ही शपथग्रहण का कार्यक्रम रखा जाएगा. आज भाजपा की टीम बिहार आ रही है. सरकार के गठन औऱ मंत्रियों की संख्या पर बैठक में चर्चा होगी।

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला होगा. विधान परिषद परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पटना सीट पर 14, तिरहुत सीट पर 12, कोसी सीट पर 17 और दरभंगा सीट पर 17 लोगों ने नामांकन किया है, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पटना से 8, दरभंगा से 16, तिरहुत से 10 और सारण से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यह चुनाव पोस्टल बैलेट से हुआ था, इसके कारण गिनती में काफी समय लग सकता है. पूरी मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है।

Comments are closed.