बिहार चुनाव 2020: रुझानों में NDA को स्पष्ट बहुमत, महागठबंधन काफी पीछे

समग्र समाचार सेवा
पटना, 10नवंबर।
बिहार में तीन चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रुझानों में NDA एक बार फिर महागठबंधन से काफी आगे पहुंच गया है. हालांकि दोनों के बीच मुकाबला काफी कांटे भरा देखा जा रहा है. दोनों गठबंधन सीटों के मामले में लगातार आगे-पीछे हो रही है. फिलहाल 127 सीटों पर NDA गठबंधन आगे चल रही है वहीं, 98 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आगे हैं।

राज्य में मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच ही है. सत्ताधारी JDU और BJP के अलावा NDA गठबंधन में जीतन राम मांझी की ‘हम’ और ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी की पार्टी VIP शामिल है. वहीं, महागठबंधन में RJD,कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी/लिबरेशन) यानी सीपीआई (ML) शामिल हैं।
बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी LJP ने NDA से अलग चुनाव लड़ा है. चुनाव से पहले हुए तमाम एग्जिट पोल्स के नतीजों को सभी माने तों बिहार में महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह सिर्फ अनुमान है और फाइनल नतीजे आने के बाद ही यह तय हो पाएगा।एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की तरफ, RJD पीछे छूटी।

Comments are closed.